बीएसपी लिज मामले की भ्रामक जानकारी फैलाने वाली “सूचनाजी” वेबसाईट और बीएसपी कर्मी नरेंद्र कुमार बंछोर को नोटिस भेजी गई अब इनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है क्योंकि प्रतिक्रिया मिलने के बाद होंगे बड़े खुलासे :
बीएसपी लिज मामले की वस्तुस्थिति क्या है ? बीएसपी कर्मियों के लिए लिज मामल हमेशा से महत्वपूर्ण विषय रहा है लेकिन इस मामले में भिलाई के पूर्व और वर्तमान महापौर तथा विधायकों ने हमेशा से बीएसपी कर्मियों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। विशेषकर बीएसपी अधिकारियों का नेतृत्व करने वाले ऑफिसर्स एसोसिएशन के नेताओं और विधायकों ने लिज मामले में भ्रम पैदा करके अपनी राजनैतिक रोटी सेकी है । इसलिए बीएसपी लिज मामले में भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को भ्रमित करने वालों की वतुस्थिति सभी के सामने लाने के लिए “सूचनाजी” नामक वेबसाईट के संस्थापक / व्यवस्थापक अजमल अली को नोटिस भेजी गई है । स्पष्ट रहे की सूचानाजी वेबसाइट पर बीएसपी लिज मामले की भ्रामक जानकारी को बीएसपी कर्मी नरेंद्र कुमार बंछोर के नाम का उल्लेख कर प्रकाशित व प्रसारित की है । इसलिए वेबसाईट व्यवस्थापक और बीएसपी कर्मी इन दोनो को सामाजिक कार्यकर्ता निशा देशमुख तथा अमोल मालुसरे ने व्यक्तिगत रूप से संयुक्त हस्ताक्षरित सूचना नोटिस देकर प्रश्नांकित किया है और इनसे प्रतिक्रिया विधिवत प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया है अतः सभी इनकी प्रतिक्...