भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों की मनोभावनाओं से खिलवाड़ करके… अपनी राजनैतिक रोटी सेकने वाले… चालबाज विधायक देवेंद्र यादव ने… पुनः एक बार बीएसपी कर्मियों के भावनात्मक ज़ख्मों को कुरदने वाला कार्य व्यवहार किया है… जिसका खुलासा विगत 19 मार्च के विधानसभा प्रश्न कार्यवाही से उजागर हुआ है… जिसमें विधायक देवेंद्र के द्वारा पूछे गए विधानसभा प्रश्नों का मुंहतोड़ प्रशासकीय जवाब… छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी ने दिया है… उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री के जवाब का विषयवस्तु स्पष्ट करता है कि, विधानसभा चुनाव जीतने के लिए विधायक देवेंद्र ने बीएसपी कर्मियों को बेवकूफ बनाओ का कूटनीतिक कार्य व्यवहार अपनाकर चुनाव जीता है….
बी.एस.पी प्रबंधन को लीज डीड अनुबंध पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदनों के विषय की कूटनीतिक और छल-कपटपूर्ण राजनीति पर प्रकाश डाल रहे है… मौकापरस्त विधायक देवेंद्र के विधानसभा प्रश्न… पढ़िए कैसे ?
बीएसपी लीज मामले में विधायक देवेंद्र यादव की धोखाधड़ी उजागर हुई
छत्तीसगढ़ विधानसभा कार्यवाही 19 मार्च से भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को आहत करने वाला मामला सामने आया गौर तलब रहे कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रश्न क्रम 1. प्रश्न क्रमांक. 186 से विधायक देवेन्द्र ने चार प्रश्न पूछे… जिसका जवाब छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ने दिया है जिसके बाद विधायक देवेंद्र यादव के कथनी और करनी के बीच का भ्रम स्पष्ट हो गया और यह भी स्पष्ट हो गया कि… विधायक देवेंद्र ने विगत विधानसभा चुनावों के पहले कैसे बीएसपी आवासीय मकान के लीज मामले मतदाताओं को गुमराह किया है… पढ़िए विधायक देवेंद्र के विधानसभा प्रश्न और मंत्री द्वारा दिया गया जवाब तथा विधायक देवेंद्र यादव के कूटनीतिक छलावे पर प्रकाश डालने वाले विचारणीय पहलू…
विधायक देवेंद्र का प्रश्न क्रमांक 186/1
क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि बी.एस.पी प्रबंधन को लीज डीड अनुबंध पंजीयन के लिए जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2024 तक कुल कितने आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं…
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी का जवाब
जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2024 तक बी.एस.पी. प्रबंधन को प्राप्त लीज डीड अनुबंध आवेदनों की जानकारी पंजीयन विभाग से संबंधित नहीं है।
गौर तलब विचारणीय पहलू
मौका परस्त विधायक देवेंद्र जानता है कि, बीएसपी मामले की जानकारी राज्य सरकार के कार्यालयों में नहीं होती है जिसके कारण यह अनुत्तरित प्रश्न जो मौका परस्त विधायक देवेंद्र का चुनाव जीतने के बाद से पीछा कर रहा है । इससे श्रीमान देवेंद्र को बचने का मौका मिलेगा लेकिन ! छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ने विधायक देवेंद्र की चालबाजी वाले प्रश्न का सीधा जवाब देकर… बताया कि बीएसपी के आवासीय भवन का लीज मामला भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा कार्यवाही प्रक्रिया में लाया जाने वाल मामला है । गौरतलब रहें कि विधायक देवेंद्र राज्य सरकार से यह भ्रम उत्पन्न करने वाला प्रश्न पूछ कर अपनी गलतियों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है ।
विधायक देवेंद्र का प्रश्न क्रमांक 186/2
कृपया जानकारी देवें? प्राप्त आवेदनों में से कितने प्रकरणों की अब तक पंजीयन कार्यालय दुर्ग में रजिस्ट्री/पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई, कितने आवेदन शेष हैं?
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी का जवाब
उक्त अवधि में बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग में कुल 1774 दस्तावेज पंजीयन के लिए प्रस्तुत किए गए हैं, सभी का पंजीयन किया जा चुका है।
गौर तलब विचारणीय पहलू
प्रश्नकर्ता विधायक देवेंद्र द्वारा राज्य सरकार की गलतियां निकलने के मौकापरस्त उद्देश्य से पूछा गया लीज पंजीयन से लंबित मामलों को मुद्दा बनाने का मौका नहीं मिला क्योंकि सभी दस्तावेज पंजीकृत किए जाने की जानकारी प्रमाणित तौर पर विधानसभा कार्यवाही में दी गई है ।
विधायक देवेंद्र का प्रश्न क्रमांक 186/3
शेष आवेदनों में पंजीयन की प्रक्रिया को लेकर वर्तमान स्थित क्या है ? इन शेष आवेदनों को पंजीयन की प्रक्रिया कब तक पूर्ण हो जाएंगी, कृपया जानकारी देवें ?
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी का जवाब
वर्तमान में उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग में कोई भी दस्तावेज पंजीयन के लिए लंबित नहीं है। अतः प्रश्न के शेषांश की जानकारी उद्भूत नहीं होता है।
गौर तलब विचारणीय पहलू
भिलाई इस्पात संयंत्र के आवासीय भवनों के लीज मामले में विधायक देवेंद्र की कूट नीतिक चालबाजी उजागर हो गई है और यह भी स्पष्ट हो गया कि विधायक देवेंद्र अब अपने ही विधानसभा प्रश्नों के जाल में फंस चुका है । इसलिए अब विधायक देवेंद्र को स्पष्ट करना पड़ेगा कि उसने जो चुनावी घोषणा भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों से धोखेबाजी करने के लिए की थी उसके लिए वह क्या करेगा ?
……………..
विधायक देवेंद्र यादव को बताना पड़ेगा कि उसके द्वारा की गई चुनावी घोषणा अनुसार बीएसपी कर्मियों को लीज रजिस्ट्री किए जाने के आधार पर मालिकाना हक्क कब और कैसे मिलेगा ?
निशा देशमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंकेक्षक तथा अग्रणी वैचारिक संघर्षकर्ता बीएसपी लीज मामला
……………..
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और संयंत्र कर्मियों को लीज अनुबंध शर्तों की वस्तुस्थिति से अवगत भी करवाया लेकिन विधायक देवेंद्र ने लोगों को भ्रमित कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है ।
अमोल मालुसरे सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनैतिक विश्लेषक
…………
…………
…………
…………