कुलपति हेमचंद विश्वविद्यालय का गैर जिम्मेदाराना कार्य व्यवहार कब तक जारी रहेगा ? इस प्रश्न पर जल्द ही विराम लग जायेगा क्योंकि सामाजिक कार्यकर्ता निशा देशमुख ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को नोटिस देकर… कई ऐसे प्रशासकीय प्रश्न पूछ दिए हैं… जिसका उत्तर देने से… कुलपति और रजिस्ट्रार ये दोनों गैरजिम्मेदार अधिकारी भाग रहें… पढ़िए मामला….
मामला जनहित का....
दुर्ग का शासकीय विश्वविद्यालय अनियमितताओं के मामले अब न्यायायलय की कार्यवाही प्रकरण का स्वरूप लेने की दिशा बढ़ रहे है
विश्वविद्यालय हित रक्षण के लिए विधि का सहारा लेकर निशा देशमुख दे रहीं है चुनौती…
प्रदेश की विगत भूपेश बघेल सरकार कार्यकाल में तो दुर्ग जिला वीआईपी जिला था क्योंकि इसी दुर्ग जिले से मुख्यमंत्री गृहमंत्री कृषि मंत्री जैसे पदो पर काबिज विधायक थे लेकिन इन्होंने दुर्ग जिले के शासकीय विश्वविद्यालय को अनियमितताओं से मुक्त करवाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई… परिणामस्वरूप हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को विश्वविद्यालय की पारदर्शिता को गैर जिम्मेदाराना कार्य व्यवहार कर अनियमितताओं के हवाले करने का विधि विरुद्ध अवसर मिला… जिसको रोकने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता निशा देशमुख पहल कर चुकी है… इसलिए निशा देशमुख की विधिक नोटिस चर्चा का विषय बन गया है…
छात्र संगठनों की निष्क्रियता कब समाप्त होगी ? विद्यार्थी परिषद को महत्व अब मिलेगा !
उल्लेखनीय है कि, हेमचंद विश्वविद्यालय के प्रशासन का प्रमुख घटक विद्यार्थी परिषद को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार ने महज प्रशासकीय फाईल की नोटशीट पर जीवित रखा है और विद्यार्थी परिषद के व्यवहारिक अस्तित्व को महत्वहीन बनाने के लिए कई मामलों को पारदर्शिता के दायरे में लाए बिना निर्णय लिया है चुकीं भूपेश बघेल को विगत प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र से विद्यार्थियों को निर्णायक भूमिका निभाने से वंचित करने के कार्य योजना से अपनी राजनीतिक भूमिका निभाई थी इसलिए सामाजिक कर्ता निशा देशमुख की विधिक नोटिस विद्यार्थी हित रक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी ऐसा विश्वास सभी को हो रहा है ।
विधायकों की भूमिका हेमचंद विश्वविद्यालय के मामले में क्या है?
उल्लेखनीय है कि, हेमचंद विश्वविद्यालय के बाहरी सदस्य के तौर पर हेमचंद विश्वविद्यालय सदस्य विधायक भी है लेकिन हेमचंद विश्वविद्यालय के बाहरी सदस्य विधायक अपनी निर्वाचित जिम्मेदारी पूरी करते नजर नहीं आ रहे हैं वे विद्यार्थियों के हितों की रक्षा एवं हेमचंद विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के मामले में निष्क्रिय है अतः आने वाले समय में हेमचंद विश्वविद्यालय की पारदर्शिता को सुनिश्चित करवाने करने के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता निशा देशमुख उनके संज्ञान में हेमचंद विश्वविद्यालय की अनियमितताओं को लाकर इस मामले जवाबदेही तय करने के लिए आवश्यक जानकारी साझा कर उपलब्ध करवाने वाली है ।
……पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
……पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
……पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
……पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
💥💥💥
……………