सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से 1349 करोड़ रुपये के सावधि ऋण के साथ एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ में पीएम-गतिशक्ति रेल कॉरिडोर परियोजना में महत्वपूर्ण वित्तीय मील का पत्थर हासिल किया, परियोजना राज्य की सामाजिक-आर्थिक-पर्यावरणीय उन्नति में योगदान देगी
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री गतिशक्ति रेल कॉरिडोर परियोजनाओं में एक प्रमुख विकास में , छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड (सीईआरएल) के चरण - 2 के विकास के लिए आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और प्रमोटरों , यानी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) , इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (इरकॉन) , सीएसआईडीसी और सीईआरएल के बीच रुपया टर्म लोन दस्तावेजों का निष्पादन किया गया। इस वित्तीय अनुबंध में कुल ऋण एक्सपोजर 1349.00 करोड़ रुपये का होगा। यह परियोजना के वित्तीय समापन को प्राप्त करने की प्रलेखन प्रक्रिया को समाप्त करता है , जो एक प्रमुख मील का पत्थर है। छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड (सीईआरएल) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ( 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ) की एक सहायक कंपनी है , जो इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (इरकॉन) ( 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ) और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में गठित है , जो जीओसीजी का प्रतिनिधित्व करती है , (10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ)। सीईआरएल परियोजना की योजना छत्तीसगढ़ राज्य में रेल अवसंरचना के निर्माण के विशिष्...