महाविद्यालय के छात्रों के अधिकार collage student rights विषय में बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता lawyer यामिनी मैथिल ने विद्यार्थियों के अधिकार से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला और बताया की पढ़ने के अधिकार साथ विद्यार्थियों के पास… आत्मसम्मान बनाए रखने, समानता बनाए रखने, शिक्षण व्यवस्था के गुणवत्ता संबंधित प्रश्न पूछने, परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करवाने जैसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार है… जिसे प्रत्येक विद्यार्थी को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के साथ जानना चाहिए…
शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों का शोषण आजकल आम चर्चा का विषय लेकिन इस दुर्व्यवहार के लिए महाविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ विद्यार्थियों को उनके अधिकारों का ज्ञान नहीं होना एक महत्वपूर्ण कारण है इसलिए जानिए विद्यार्थियों का अधिकार… सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता यामिनी मैथिल ने बताया महाविद्यालय #collage के विद्यार्थी होने के नाते… उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों #collagestudent तुम्हारे क्या-क्या अधिकार हैं, ये आप भी जानना चाहते हो? तो पढ़िए… वैसे तो कॉलेज में दाखिला लेना अपने आप में बड़ी बात है! क्योंकि कालेज में दाखिला लेने के साथ विद्यार्थी एक स्वतंत्र इंसान हो जाता है जिसके बाद… तुम्हारे कुछ हक भी हैं और कुछ जिम्मेदारी भी है… जो अग्रलीखित है… पढ़ने का पूरा हक: सबसे पहले तो, तुम्हें अच्छे से पढ़ने का पूरा हक है। मतलब अच्छे टीचर, अच्छी किताबें और सब कुछ तुम्हें मिलना चाहिए। कोई भेदभाव नहीं: तुम्हारे साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए, चाहे वो जाति, धर्म या कुछ और ही क्यों न हो। अपनी बात रखने की आजादी: तुम अपनी बात बेझिझक रख सकते हो। अगर तुम्हें कुछ पसंद नह...