महाविद्यालय के छात्रों के अधिकार collage student rights विषय में बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता lawyer यामिनी मैथिल ने विद्यार्थियों के अधिकार से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला और बताया की पढ़ने के अधिकार साथ विद्यार्थियों के पास… आत्मसम्मान बनाए रखने, समानता बनाए रखने, शिक्षण व्यवस्था के गुणवत्ता संबंधित प्रश्न पूछने, परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करवाने जैसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार है… जिसे प्रत्येक विद्यार्थी को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के साथ जानना चाहिए…
शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों का शोषण आजकल आम चर्चा का विषय लेकिन इस दुर्व्यवहार के लिए महाविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ विद्यार्थियों को उनके अधिकारों का ज्ञान नहीं होना एक महत्वपूर्ण कारण है इसलिए जानिए विद्यार्थियों का अधिकार…
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता यामिनी मैथिल ने बताया महाविद्यालय #collage के विद्यार्थी होने के नाते… उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों #collagestudent तुम्हारे क्या-क्या अधिकार हैं, ये आप भी जानना चाहते हो? तो पढ़िए…
वैसे तो कॉलेज में दाखिला लेना अपने आप में बड़ी बात है! क्योंकि कालेज में दाखिला लेने के साथ विद्यार्थी एक स्वतंत्र इंसान हो जाता है जिसके बाद… तुम्हारे कुछ हक भी हैं और कुछ जिम्मेदारी भी है… जो अग्रलीखित है…
पढ़ने का पूरा हक: सबसे पहले तो, तुम्हें अच्छे से पढ़ने का पूरा हक है। मतलब अच्छे टीचर, अच्छी किताबें और सब कुछ तुम्हें मिलना चाहिए।
कोई भेदभाव नहीं: तुम्हारे साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए, चाहे वो जाति, धर्म या कुछ और ही क्यों न हो।
अपनी बात रखने की आजादी: तुम अपनी बात बेझिझक रख सकते हो। अगर तुम्हें कुछ पसंद नहीं आ रहा तो तुम बता भी सकते हो।
मिलकर काम करने का हक: तुम किसी भी क्लब या ग्रुप में शामिल हो सकते हो।
न्याय का हक: अगर तुम्हारे साथ कोई गलत होता है तो तुम्हें पूछताछ का मौका मिलना चाहिए।
जानकारी का हक: तुम्हें कॉलेज से जुड़ी हर बात जानने का हक है।
शिकायत करने का हक: अगर तुम्हें कोई समस्या है तो तुम उस समस्या के निराकरण के लिए शिकायत भी कर सकते हो।
लेकिन विद्यार्थी उपरोक्त उल्लेखित अपने अधिकार student rights कैसे सुरक्षित रखें? यह प्रश्न अगर आपके सामने है तो इसका समाधान निम्नानुसार है ।
कॉलेज के नियम पढ़ लो: पहले तो ये जान लो कि कॉलेज में क्या-क्या नियम हैं।
छात्र संघ में सक्रिय रहो: छात्र संघ तुम्हारी मदद करेगा।
दूसरों के साथ मिलकर काम करो: मिलकर आवाज उठाओगे तो तुम्हारी बात सुनी जाएगी।
टीचरों और अधिकारियों से बात करो: अगर कोई समस्या है तो उनसे खुलकर बात करो।
जरूरत पड़े तो वकील से भी मदद लो: अगर समस्याएं आपके नियंत्रण से बाहर होकर बहुत बढ़ जाए तो अधिवक्ता की मदद ले सकते हो।
विद्यार्थी जीवन collage life में हमेशा यह याद रखना चाहिए कि:
तुम्हारे विद्यार्थी अधिकार के साथ-साथ कुछ जिम्मेदारियां भी हैं।
कॉलेज एक सीखने की जगह है जहां अध्यन अध्यापन सर्वोपरि हैं ।
सबका सम्मान करो और शांति से बात करो।
उपरोक्त जानकारी के बाद अगर आपको लगता है कि, आपके अंदर नेतृत्व क्षमता है तो अपने विश्वविद्यालय के अधिनियम, विनियमय, कार्य परिषद, विद्या परिषद जैसे विषयों का अध्यन करो आपको लोकप्रिय छात्र नेता बनने से कोई रोक नहीं पायेगा।
लेखक एवं समीक्षक
अधिवक्ता यामिनी मैथिल
उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ एवं जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में विधिक प्रैक्टिशनर
…पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
…पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
…पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
…पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
💥💥💥
…पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇