अमोल मलूसरे का दृष्टिकोण है कि, अब रिसाली निगम क्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल, कालेज, अस्पताल और कार्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति बनेगी और निगम क्षेत्र के घरों में घरकाम करने वाली कामवाली बाई, सफाई कर्मचारी, रोजी मजदूरी करने वाली महिलाएं, सब्जी विक्रेता व ठेला गुमटी चलाने वाली महिलाएं निगम अपील समिति का सहजता से संरक्षण प्राप्त कर सकेंगी 👇आगे पढ़िए पूरी जानकारी
Visit http://www.cvppsa.com छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए समर्पित प्रयासों का संकलन करने वाली वेबसाईट का पता है 🙏
रिसाली की महिलाओं के कार्य स्थल पर उन्हें सुरक्षित और गरिमापूर्ण कामकाजी वातावरण दिलवायेगी निगम की आंतरिक शिकायत समिति रिसाली निगम की आंतरिक शिकायत समिति से संगठित और असंगठित दोनो क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सुरक्षा और संरक्षण मिलेगा क्योंकि संगठित क्षेत्र अर्थात स्कूल, शैक्षणिक संस्थानों, बैंक, अस्पताल, उद्योग, जैसे प्रतिष्ठानों की आंतरिक शिकायत समिति का गठन करवाने की दिशा में रिसाली निगम की शिकायत समिति पहल करेगी और असंगठित क्षेत्र जैसे घरेलू काम करने वाली महिलाएं, सब्जी आदि का व्यवसाय करने वाली महिलाएं रिसाली निगम की शिकायत समिति की सहायता लेकर अपने व्यथा का परिवाद प्रस्तुत कर सकेंगी अपेक्षित है की जब महिलाओं को संरक्षण देने वाली निगम व्यवस्था का प्रचार प्रसार किया जाएगा और निगम क्षेत्र की महिलाओं को शिकायत समिति की सक्षमताओं और शक्तियों को जानकारी दी जायेंगी तब रिसाली क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित महसूस होगा
Visit http://www.cvppsa.com छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए समर्पित प्रयासों का संकलन करने वाली वेबसाईट पता है 🙏
समाज सेविका एवं उत्प्रेरक निशा देशमुख का अद्वितीय योगदान रिसाली की महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न मुक्त वातावरण दिलवायेगी
रिसाली निगम की आंतरिक शिकायत समिति का गठन रिसाली निगम के अस्तित्व में आने के बाद से विगत वर्षों में नही किया गया था जिसके कारण रिसाली क्षेत्र की महिलाओं को अपनी व्यथा की शिकायत प्रस्तुत करने और अपने कार्यस्थल को सुरक्षित बनाए रखने की जानकारी अभिप्राप्त करने की लोकतांत्रिक अधिकार वाली सुविधा से वंचित होना पड़ता था जब इस तरह की बहुतायत महिलाओं की परेशानियों की जानकारी समाज सेविका निशा देशमुख के ध्यान में आई तो उन्होंने इस संबंध में नियम कानून की जानकारी एकत्रित की और निगम प्रशासन को आंतरिक शिकायत समिति के गठन नही किए जाने के अनियमित कार्य व्यवहार के लिए विधिक चुनौती दी जिसके बाद रिसाली निगम आयुक्त ने विधिवत शिकायत समिति का गठन किया है
Visit http://www.cvppsa.com छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए समर्पित प्रयासों का संकलन करने वाली वेबसाईट का पता है 🙏
रिसाली के निगम आयुक्त ने भी की है अभूतपूर्व कार्यवाही की इसलिए पूरे प्रदेश में आदर्श स्थापित करने वाली आंतरिक शिकायत समिति की गठन कार्यवाही रिसाली निगम में हुई है
समाज सेविका निशा देशमुख के लंबे वैचारिक संघर्ष के बाद रिसाली निगम आयुक्त को उसकी गलती का अहसास हुआ तो निगम आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रिसाली निगम की आंतरिक शिकायत समिति के पुनर्गठन कार्यवाही को प्रारंभ किया और त्वरित कार्यवाही करते हुए रिसाली निगम में कार्य करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारियों के पदनामों वाले समूहों का एक प्रतिनिधि को आंतरिक शिकायत समिति का सदस्य बनाया गया है उल्लेखनीय है कि लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में अपेक्षित होता हैं की सभी को समान महत्व मिले रिसाली के आंतरिक शिकायत समिति का गठन भी इसी लोकतांत्रिक परिकल्पना के आधार पर रिसाली के निगम आयुक्त ने की है जो की स्वागत योग्य पहल है