भूपेश सरकार की नाकामी को उजागर कर रहा है विधायक देवेंद्र… भिलाई की कामकाजी महिलाओं को तर्क विहीन संभावना बताकर भावनात्मक आधार पर गुमराह करने का मामल है : भिलाई का सी-मार्ट व्यवस्थापन कार्य व्यवहार... इसलिए आमंत्रित है विधायक देवेंद्र यादव… सी-मार्ट की नोट शीट और मूल नस्ती के साथ.. “विशेष चर्चा के लिए”... सार्वजनिक मंच पर आईए… विधायक महोदय…
कामकाजी महिलाओं की आर्थिक स्थिति से खिलवाड़ का मामल विधानसभा कार्यवाही के बाद से पारदर्शिता के दायरे में आ रहा है ।
भिलाई क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं को अपूर्णीय आर्थिक क्षति पहुंचाने वाली विगत भूपेश सरकार की "ख्याली पुलाव साबित होने वाली योजना सी-मार्ट" पर विगत वर्षों से जमी अनियमितताओं की धूल को हटाने वाल विधानसभा प्रश्न इस योजना से व्यथित महिलाओं के बीच विशेष चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि विधानसभा सत्र दिनांक 25 फरवरी, 2025 का प्रश्न क्रम 25. प्रश्न क्र. 176 से विधायक देवेन्द्र यादव ने प्रश्न पूछा कि, क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि,
1/ नगर पालिका निगम भिलाई के अंतर्गत संचालित सी-मार्ट की वर्तमान स्थिति क्या है ?
2/ क्या उनका संचालन किया जा रहा है ?
3/ यदि हां तो उनमें किन उत्पादनों का विक्रय किया जा रहा है ?
4/ यदि बंद है तो उसको पुनः संचालित कब तक किया जाएगा, जानकारी देवें ?
उल्लेखनीय है कि, विधायक देवेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ की विगत भूपेश सरकार की नाकामी और भिलाई नगर निगम के महापौर की तर्क विहीन प्रशासकीय कार्य नीति तथा शासकीय कोष को क्षति पहुंचाने वाले मामलों को उजागर करने वाले प्रश्न पूछे ! जिनका जवाब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने संविवरण निम्नानुसार दिया है
छत्तीसगढ़ विधानसभा कारवाही में मुख्यमंत्री (श्री विष्णु देव साय) का उत्तर :
1/ नगर पालिक निगम, भिलाई अंतर्गत स्थित सी-मार्ट संचालन एवं संधारणकार्य का कार्यदिश क्रं. 955 दिनांक 15.09.2023 मेसर्स विनिल इंटरप्राईजेस को दिया गया था किन्तु एजेंसी द्वारा निर्धारित संचालन एवं संधारण हेतु किराया/User Charge मुख्य कार्यालय में जमा नहीं किये जाने के कारण दिनांक 27.12.2024 को किराया/ यूजर चार्जेस जमा करने हेतु नोटिस दिया गया है, परन्तु एजेन्सी के द्वारा निर्धारित किराया/यूजर चार्जेस आज पर्यन्त दिनांक तक जमा नही किया गया है। वर्तमान में एजेंसी द्वारा सी-मार्ट का संचालन न किये जाने के कारण बंद है। नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उत्तर तो मिल गया है लेकिन अब विधायक देवेंद्र यादव इस उत्तर पर कब प्रतिक्रिया देगा ?
गौरतलब रहें कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, वर्तमान में एजेंसी द्वारा सी-मार्ट का संचालन न किये जाने के कारण बंद है। नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के उत्तर ने स्पष्ट संकेत दिया है कि सी-मार्ट ने किराया अदा नहीं किया है। जिसका अर्थ यह है कि, सी-मार्ट योजना लागत मूल्य निकलने की स्थिति में नहीं है और सी-मार्ट योजना से लाभ अर्जित करने के लिए जिन महिलाओं ने अपनी जमा पूंजी लगाई उनको भारी नुकसान हुआ है । जिसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है और भिलाई महापौर नीरज पाल है क्योंकि इन दोनों ने तर्क विहीन और अव्यवहारिक कार्य योजना के आधार पर सी-मार्ट योजना का कार्यान्वयन किया परिणाम स्वरूप भिलाई क्षेत्र की महिलाओं को नुकसान हुआ है।
विधायक देवेंद्र यादव क्या वस्तुस्थिति पर खुलेमंच की चर्चा का आमंत्रण स्वीकारेंगे ?
विधायक देवेंद्र यादव जो कि पूर्व महापौर भिलाई है और सी-मार्ट योजना का गुणगान करने वाले प्रदेश के अग्रणी जन प्रतिनिधि है इस मौकापरस्त नेता ने सी-मार्ट योजना विषयक विधानसभा प्रश्न पूछकर भिलाई की कामकाजी महिलाओं के आर्थिक नुकसान पर छत्तीसगढ़ शासन का संज्ञान करवाया है, पर क्या ? विधायक देवेंद्र यादव सी-मार्ट योजना कार्यान्वयन प्रक्रिया कार्यवाही की नोट शीट और मूल नस्ती के साथ खुले मंच पर चर्चा करने की चुनौती स्वीकारेंगे यह आने वाला समय बतायेगा । अमोल मालुसरे 9752396665