मुख्य विषय :-
प्रोफेशनल इंन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलाजी खरोरा रायपुर का मामला है।
संस्थापक एवं छात्रवृत्ति प्रभारी श्री विक्की सागर के विरूध्द पुलिस एफ.आई.आर दर्ज हुई है।
शिकायतकर्ता अरूण कुमार राऊतराय ने 2018-2019 में व्यथा दर्ज करवाई थी ।
छत्तीसगढ़ लोक आयोग के द्वारा संज्ञान लिए जाने पर एफ.आई.आर दर्ज करवाई गई ।
ऑनलाईन छात्रवृत्ति फार्म डालकर धोखाधडी किये जाने के संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के लिए आयुक्त आदिवासी विकास स्तर से बारंबार निर्देश दिए जाने के बाद भी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग रायपुर छ.ग आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करवा रहा था जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता अमोल मालुसरे ने इस मामले को छत्तीसगढ़ लोक आयोग में परिवाद दाखिल कर संज्ञान करवाया तब लोक आयोग द्वारा प्रकरण कार्यवाही विषयक कलेक्टर रायपुर से स्पष्टीकरण मांगा तदोपरांत वर्षों से आरोपियों को दिए जा रहे प्रशासकीय संरक्षण मामले पर विराम लगाकर एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है
आयुक्त आदिवासी विकास ने दिए थे स्पष्ट निर्देश
संजय चंदेल जो कि सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग रायपुर छ.ग. ने प्रोफेशनल इंन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलाजी खरोरा रायपुर के संस्थापक एवं छात्रवृत्ति प्रभारी श्री विक्की सागर के विरुद्ध अरूण कुमार राऊतराय श्री संतोष कुमार राऊतराय के नाम से 2018-2019 में ऑनलाईन छात्रवृत्ति फार्म डालकर धोखाधडी किए जाने के संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है । प्रथम दृष्टया अपराध धारा 409 IPC, 66 (सी) I.T. Act का घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) रायपुर से प्राप्त निर्देशों पर थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग.) में प्रमाणित शिकायत पर कार्यवाही करते हुए करवाई गई है ।
क्या था मामला ?
उल्लेखनीय है कि, आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ने करवाई गई जांच में प्रमाणित किया गया था कि, छात्रवृत्ति प्रोफाईल का पासवर्ड बदलकर वर्ष 2018-19 में ऑनलाईन छात्रवृत्ति फार्म डाल दिए जाने के संबध में शिकायत की गई थी, इस शिकायत की जांच विभागाध्यक्ष कार्यालय स्तर से करवाई गई जांच में शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर एफ. आई आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए गए जांच को कलेक्टर रायपुर द्वारा अनुमोदित किया गया है ।
**************
छत्तीसगढ़ लोक आयोग के द्वारा संज्ञान लिए जाने पर विगत दो वर्षों से विभागीय जांच में दोषी पाए गए महाविद्यालय संचालक एवं अन्य के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित हो पाया है अभी लोक आयोग में मामला विचाराधीन है और आगे की कारवाही चल रहीं है ।
श्रीमती निशा देशमुख : शिकायतकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता
पढ़िए पुलिस FIR की कॉपी
Note: इस प्रकरण में होने वाली कार्यवाही की जानकारी इसी ब्लॉग पर साझा की जायेगी