बलौदा बाजार के शशि भूषण शुक्ला और सुधीर अग्रवाल एवं रायपुर के सीए नीरज बैद व अन्य के विरुद्ध दुर्ग न्यायालय के आदेश से अपराध दर्ज हुआ… जिसके बाद न्यायालय पर जन सामान्य का यह विश्वास पुनः स्थापित हो गया… पढ़िए अनापेक्षित पुलिस पर समीक्षात्मक लेख…
भिलाई के व्यवसाई की शिकायत पर पुलिस की शंकास्पद और गैर जिम्मेदाराना भूमिका… जो की नियमित और प्रावधानों का अनुपालन-प्रिय व्यवसाई को व्यथित कर न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर करने वाली साबित हुई… इस मामले में न्यायलयीन संज्ञान लिया जाना कानूनी प्रावधानों के प्रति अनुपालन-प्रिय व्यवसायियों के लिए विश्वसनीय कानूनी आधार साबित करने वाला अभूतपूर्व उदाहरण बन गया है… इस उदाहरण के वैधानिक पहलू निम्नानुसार है: कानूनी प्रावधानों के प्रति अनुपालन-प्रिय अनुपालन-प्रिय व्यवसाई के परिवाद मामले पर न्यायलयीन कार्यवाही का विवरण मार्गदर्शक आदेश साबित हो रहा है… भिलाई नेहरू नगर के अजय अग्रवाल जो कि EBPL Ventures Pvt.Ltd के डायरेक्टर है इन्होंने पुलिस थाना सुपेला भिलाई में 23/10/2022 को लिखित शिकायत एफआईआर करने वास्ते प्रस्तुत की थी । जिस पर पुलिस थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद कानूनी प्रावधानों के प्रति अनुपालन-प्रिय व्यथित व्यवसाई अजय अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के समक्ष 09/11/2022 को शिकायत प्रस्तुत की… लेकिन अनापेक्षित तौर पर व्यथित व्यवसाई के लिखित शिकायत पर पुलिस न...