जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अंदर राजेंद्र साहू का राजनैतिक कद बढ़ता जा रहा है… परिणाम स्वरूप विधायक प्रत्याशी और बड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी भूमिका बदलने को मजबूर होते दिखाई पड़ते हैं क्योंकि कांग्रेस में दूसरे पार्टी से प्रवेश लेने वाला राजेंद्र साहू… अब जिला में सर्वोच्च राजनीतिक पद की भूमिका निभाने की तैयारी कर रहा है… इसलिए जिला दुर्ग के विधानसभा क्षेत्र में होने वाले बदलाव उल्लेखनीय है…
कांग्रेस के लिए संसदीय क्षेत्र दुर्ग बाहरी चुनौतियों से ज्यादा अंदरूनी राजनीति चुनौतियों का अखाड़ा बन गया है क्योंकि… पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कृपापात्र राजेंद्र साहू अब पुराने कांग्रेसियों के लिए राजनैतिक प्रतिद्वंदी के तौर पर चुनौती बन गया है
******************************
पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें👇👇👇
******************************
पाटन विधानसभा
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पदेन शक्तियों के दम पर पाटन विधानसभा को जीत लिया है लेकिन पाटन क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री के तथाकथित तानाशाही कार्य व्यवहार के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के हाई कमान के बीच वैचारिक मतभेद की अच्छी खासी खाई तैयार हो गई है… उल्लेखनीय है कि जो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खफा होने के बाद भी किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया करने से रुक जाते थे… वे प्रदेश कांग्रेस द्वारा सत्ता गवाने के बाद निर्भीक होकर अपना पक्ष रखने की स्थिति में… परिस्थिति वश आ गए है… इसलिए पाटन क्षेत्र में कांग्रेस के लिए कोई विशेष महत्व रखेगा… ऐसा नहीं लगता है क्योंकि पाटन के कांग्रेसी भूपेश बघेल से ज्यादा वोट राजेंद्र साहू दिलवायेंगे ऐसा नहीं बोल रहे हैं और अगर कांग्रेसी ऐसा बोलेंगे तो भूपेश बघेल का राजनैतिक कद राजेंद्र साहू के सामने बौना होकर बिखर जायेगा ।
******************************
पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें👇👇👇
******************************
भिलाई विधानसभा
विगत कांग्रेस की सरकार बुरी तरह से छत्तीसगढ़ में हार गई लेकिन पाटन के बाद भिलाई ही एक ऐसा शहर है जिसने भूपेश बघेल के चहेते को भिलाई विधानसभा से जीत दिला दी क्योंकि भिलाई की जनता भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के झूठे आश्वासन में फंस गई तथा यह मानकर बड़ी गलती कर गई की भिलाई इस्पात संयंत्र के आवासीय लिज मामले में भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव बीएसपी के मकान का लिज रजिस्ट्रेशन करवा कर मालिकाना हक दिलवा देंगे… उल्लेखनीय है कि देवेंद्र यादव यह जानता है कि उसका झूठा आश्वासन जल्दी पकड़ा जाएगा इसलिए उसने अपनी राजनीति को बिलासपुर की ओर मोड़कर नया दांव चल दिया है और भिलाई की जनता से पीछा छुड़ाने का राजनीतिक इंतजाम कर लिया है लेकिन राजेंद्र साहू को सांसद प्रत्याशी के तौर पर भिलाई की जनता को जवाब को देना ही पड़ेगा और जब राजेंद्र साहू जवाब देगा तब भिलाई की जनता क्या निर्णय लेगी यह आने वाला लोकसभा चुनाव का चुनाव परिणाम स्पष्ट करेगा ।
वैशाली नगर विधानसभा
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की वैशाली नगर की सीट वैसे तो भाजपा के प्रति समर्पित मतदाताओं की है लेकिन इस बार कांग्रेस ने जिसे वैशाली नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था वह निष्क्रिय प्रत्याशी था इसलिए कांग्रेस को हार का स्वाद चखना पड़ा उल्लेखनीय है की चहेतों और निकट संबंधियों को खुश करने की मंशा के आधार पर भूपेश बघेल के नेतृत्व में लिया गया कांग्रेसी निर्णय विफल हो गया है इसलिए आगामी लोकसभा परिणाम राजेंद्र साहू के पक्ष में कैसे आयेगा यह प्रश्न सभी के सामने है
******************************
पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें👇👇👇
******************************
दुर्ग शहर विधानसभा
दुर्ग जिले की विधानसभा दुर्ग शहर वैसे तो कांग्रेस की विधानसभा सीट मानी जाती है क्योंकि यहां से कांग्रेस के बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेता हुए हैं लेकिन विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी को दुर्ग की जनता ने हरा दिया क्योंकि जनता यह नहीं चाहती थी कि राजनैतिक परिवारवाद दुर्ग में पनपे इसलिए दुर्ग की जनता परिवारवाद को खत्म करने के लिए अरुण वोरा को हरवा दिया लेकिन आगामी लोकसभा चुनावों में दुर्ग की जनता कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को जितवायेगी यह कहे जाने पर दो मत देते दिखाता है क्योंकि दुर्ग से कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कृपापात्र है इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हरवाने वाली जनता का निर्णय एकमत नहीं हो पा रहा है ।
******************************
पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें👇👇👇
******************************
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से विगत कांग्रेस की सरकार के गृह मंत्री को जनता ने असम्मान जनक वोट संख्या के साथ हरवा दिया… जिसका कारण था कांग्रेस शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को उपेक्षित रखा और अपना पूरा ध्यान दूसरे विधानसभा क्षेत्र में लगाए रखा… परिणाम स्वरूप दुर्ग की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है गौर तलब रहे की कांग्रेस के गृह मंत्री को उसी की विधानसभा क्षेत्र से असम्मानजनक हर का स्वाद चखाने वाली दुर्ग ग्रामीण की जनता ने आगामी लोकसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण के उपेक्षा पूर्ण स्थिति को मुद्दा बनाया था… इसलिए आगामी लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को दुर्ग ग्रामीण की जनता को यह बताना पड़ेगा की कांग्रेस द्वारा दुर्ग ग्रामीण की अपेक्षा किए जाने का कारण क्या है और कांग्रेस ने दुर्ग ग्रामीण को आधारभूत सुविधा देने का कार्य पूरा क्यों नहीं किया है ।
******************************
पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें👇👇👇
******************************