कांग्रेस ने शुरू किया लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन - छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं की नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की शुरवात की है इस मिशन के तहत वक्ता के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की क्षमतावर्धन करने का प्रयास किया जा रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बोलने और प्रस्तुतिकरण की क्षमता विकसित करने के लिए कांग्रेस का अभूतपूर्व प्रयास अब कार्यान्वित होने लगा है
कांग्रेस के एलडीएम की बैठक रायपुर में संपन्न हुयी
रायपुर / 27 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में एआईसीसी राष्ट्रीय समन्वयक के. राजू (अनु. जाति, अनु.जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग) की उपस्थिति में जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं विधानसभा समन्वयकों की एलडीएम बैठक संपन्न हुयी । एलडीएम अर्थात लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत कांग्रेस देशभर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों में नया नेतृत्व उभरने की कार्ययोजना पर काम कर रही है । छत्तीसगढ़ की सभी आरक्षित लोकसभा सीटों और विधानसभा सीटों पर समन्वयक बनाया है कांग्रेस भवन रायपुर में सभी समन्वयकों की बैठक हुई।
कांग्रेस के विभाग प्रमुख व प्रभारी बैठक में शामिल हुएएलडीएम की बैठक के संबंध में सुशील आनंद शुक्ला अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया की कांग्रेस के एलडीएम की बैठक कार्यक्रम में एआईसीसी एसटी विभाग अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे, एआईसीसी एससी विभाग अध्यक्ष राजेश लिलोथिया, मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, कांग्रेस जिला अध्यक्षगण गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण उधोराम वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर, भावसिंह साहू, डॉ. रश्मि चंद्राकर, चंद्रप्रभा सुधाकर, निर्मल कोसरे, पदम कोठारी, बलराम मौर्य, महेश्वरी बघेल, देवनाथ उसेण्डी, झुमुक दीवान, विजय पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, अरूण मालाकार, मनोज सागर यादव, विधानसभा समन्वयकगण लंबोदर चंद्रा, पूनम पांडेय, विकास दुबे, सत्येन्द्र कौशिक, कमलेश बारिक, रमेश कुमार वैष्णव, प्रकाश शर्मा, जगदीश वर्मा, लोकेश साहू, राजेश गुप्ता, काव्लसय यादव, परमेश्वर गुप्ता, राजीव गुप्ता, फूलचंद विश्वकर्मा, पंकज गुप्ता, वामदेव पांडेय, आदित्य बाजपेयी, मंदीप सिंह कोमल, हरिश परसाई, गजेन्द्र चंद्रा, राकेश जलान, मीना बंजारे, चंद्रिका देशमुख, देवानंद कौशिक, मुकेश ठक्कर, गौतम लुकंड, सुनील गोस्वामी, अमीन मेमन, वीरेन्द्र सेठीया, सुंदर सोढ़ी, विमलचंद्र सुराना, पुरूषोत्तम सलुर उपस्थित हुये ।
समाज सेविका निशा देशमुख ने प्रतिक्रिया दी
कांग्रेस के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन को समाज सेविका निशा देशमुख ने सराहनीय प्रयास बताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि, क्योंकि लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन एक ऐसा मंच होगा जहाँ से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं विशेषकर महिलाओं को अभूतपूर्व अवसर मिलेगा इसलिए उनके मतानुसार इस मंच के माध्यम से कांग्रेस के नए कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन भी मिलेगा और राजनीति से जुड़ी घटनाओं पर चिंतन मनन कर अपने विचार अभिव्यक्त करने की प्रेरणा भी मिलेगी छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग से वक्ताओं को अपनी बात रखने का अवसर लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के कारण मिलेगा समाज सेविका निशा देशमुख ने लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दी |