मितानिन और कोटवार निभा रहे है अहम भूमिका
0000000000000000000000
मितानिन बहने बहुत ही बेहतरीन ठंग से ग्रामीण इलाकों में पूर्व से ही गर्भवती महिलाओं के लिए कार्य कर रहीं है और वर्तमान आपातकालीन स्थिति में अपना योगदान दे रहीं है
-------------------------------------------
कोटवार का संपर्क उसके कार्यक्षेत्र के जन मानस से पूर्व से ही था अब कोटवार अपने क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से बचाने का प्रमुख संवाद माध्यम है
-------------------------------------------
मितानिन और कोटवार को मिलने वाली सुविधाएं और प्रोत्साहन राशि भले ही बहुत छोटी होती है लेकिन इनका सामाजिक योगदान महत्वपूर्ण है
०००००००००००००००००००
महामारी से युद्ध में मितानिन बहने दे रही है अद्वितीय योगदान
हमारे छत्तीसगढ़ में मितानिन शब्द आपसी तालमेल और एकमत होने का प्रतीक है प्रदेश सरकार ने आम जनता के मध्य एक सामाजिक कार्यकर्ता को सक्रिय करने के लिए एक योजना शुरू की और सक्रिय महिलाओं को मितानिन के नाम से परिभाषित किया उल्लेखनीय है कि मितानिन अपने आस पास के क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहकर कार्य करती है इनका विशेष ध्यान महिलाओ और बच्चो के स्वास्थ्य रक्षण पर होता है और ये अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य रक्षण के साथ साथ सभी तरह की सामाजिक कुरीतियों को भी अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रित करने और अंकुश लगने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वर्तमान आपातकालीन स्थिति में भी मितानिन अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है लॉक डाउन की स्थिति में महिलाओ और बच्चो की जरूरतों से शासन को अवगत कराने में मितानिन योगदान दे रही है इनके अनुभव और सुझाव के आधार पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को भावी कार्य योजना बनाने में मदद मिल रही है और करोनावायरस से मुकाबला करने का हमारा प्रयास मितानिन के योगदान के कारण सफल होने की दिशा में बढ़ रहा है
0000000000000000000
कोरीनवायरस संक्रमण काल में कोटवार बन गए है सशक्त संवाद माध्यम
सरकार से संवाद स्थापित करने के प्रथम इकाई के रूप में हम कोटवार की भूमिका से अवगत है आम लोग कोटवार को शासकीय संदेश और आदेश कि जानकारी देने वाला माध्यम के रूप में पहचानते है लेकिन कोटवार के जिम्मे अन्य महत्वपूर्ण कार्य सरकार ने सौप रखे है वर्तमान में कोटवार कोरोनावायरस महामारी से महायुद्ध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है कोटवार अपने क्षेत्र के सभी गतिविधियों से अवगत रहता है उसका अनुभव उसे संभावित आपातकालीन स्थिति का पूर्वानुमान लगाने में मदद करता है और इसी पूर्वानुमान के आधार पर शासन के सक्षम प्राधिकारी अपनी कार्य योजना बनाने का अवलंब लेते है क्षेत्रीय कानून व्यवस्था पर निगरानी रखने में भी कोटवार की भूमिका अहम होती है वर्तमान लॉक डाउन की परिस्थिति की मजबूरी में भी कोटवार अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अग्रणी मोर्चा संभाले हुए है स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि कोटवार के माध्यम से सभी जीवनोपयोगी वस्तुओं की जरूरतों पर नजर रखने के लिए कोटवार की मदद ले रहे है महामारी से निपटने के लिए इस महायुद्ध में कोटवार अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अपना योगदान दें रहे है
०००००००००००
मितानिन और कोटवार को अधिक सशक्त बनाया जान और उन्हें संसाधन उपलब्ध करवाया जाना समय की मांग है
वैश्विक महामारी के इस दौर में मितानिन और कोटवार शासकीय कार्यवाही तंत्र में महत्वपूर्ण निभाने के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपना योगदान दें रहे हैं इनका सामाजिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान है इसके साथ साथ जन संवाद स्थापित करने में भी ये दोनों अपना योगदान देते है और इस कार्यवाही में विशिष्ठ महत्व रखते है शासन और प्रशासन के कार्यवाही उद्देशों का सकारात्मक दृष्टिकोण आम जनता तक पहुंचाने में मितानिन और कोटवार सशक्त माध्यम है इनकी सामाजिक उपस्थिति शासन को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच बनाने का माध्यम बनाती है इसलिए समय की मांग है कि इनके उत्थान और इनको सक्रिय बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों से इन्हें लैस किया जाय