“छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम, 2010 में शब्द “उपचर्या गृह” से क्या अभिप्रेत है ?
-----------------------------------
“उपचर्या गृह” से अभिप्रेत है, एक ऐसा स्थान जहां सर्जरी रहित अथवा सर्जरी सहित अथवा प्रसूति कार्य का संचालन बीमारी के उपचार के लिए अंतःरोगी सुविधाओं के साथ मरीजों का उपचार किया जाता हो
तथा
जिसमें अन्य स्त्री रोग संबंधी आपरेशन भी शामिल है जहां महिलाओं को स्टरलाइजेशन, हिस्टिरेक्टॉमी अथवा गर्भ के चिकित्सकीय समापन करने इत्यादि, रात्रिकालीन अंत:रोग सुविधाओं के साथ अथवा के बिना, के प्रयोजन के लिए प्रवेश तथा स्थान दिया जाता हो,
------------------------------
उपचर्या गृह में कोई अंत: रोगी मेडिकल क्लिनिक, उपचर्यागृह, मेटरनिटी होम, अस्पताल, वृध्दाश्रम और डे- केयर केन्द्र (कोई हस्तक्षेप जहां पर्यवेक्षण और सतत सुरक्षा / निगरानी की आवश्यकता हो) शामिल होंगे।