अमोल मलूसरे का दृष्टिकोण है कि, अब रिसाली निगम क्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल, कालेज, अस्पताल और कार्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति बनेगी और निगम क्षेत्र के घरों में घरकाम करने वाली कामवाली बाई, सफाई कर्मचारी, रोजी मजदूरी करने वाली महिलाएं, सब्जी विक्रेता व ठेला गुमटी चलाने वाली महिलाएं निगम अपील समिति का सहजता से संरक्षण प्राप्त कर सकेंगी 👇आगे पढ़िए पूरी जानकारी
जानिए रिसाली की आंतरिक शिकायत समिति कैसे अस्तित्व में आई है मेरा दृष्टिकोण है कि , समाज सेविका निशा देशमुख की पहल और वैचारिक संघर्ष के परीणाम स्वरूप रिसाली निगम क्षेत्र के लोगों को शिकायत समिति मिली है और लोकहित के उल्लेखनीय काम के रूप में रिसाली निगम कि आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन आदेश अस्तित्व में आया है उल्लेखनीय है इस आदेश के पूर्व भी एक अनियमित आदेश से रिसाली निगम की शिकायत समिति का गठन किया गया था गौरतलब रहे कि पूर्व का आदेश निशा देशमुख के द्वारा सूचना के अधिकार आवेदन से मांगी गई जानकारी के बाद रिसाली निगम प्रशासन ने दिया था लेकिन इस आदेश की अनियमितताओं को विधिक आधार पर चुनौती देकर निशा देशमुख ने वैधानिक कार्यवाही प्रक्रिया में रिसाली निगम प्रशासन की प्रशासकीय अनियमियाओं को सभी की जानकारी में लाया जिसके आधार पर रिसाली निगम प्रशासन ने सभी कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को आंतरिक शिकायत समिति का सदस्य बनाकर त्रुटियों का सुधार किया इस तरह निशा देशमुख के संघर्ष के बाद रिसाली निगम को सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व रखने वाली शिकायत समिति मिली है Visit ...