विगत कई दिनों से बीएसपी के भवनों के लिज मामले में भिलाई का महापौर आत्मस्तुति वाली लेख सामग्रियों को विधि द्वारा अमान्य तरीके से प्रचारित व प्रसारित करवा रहा है इन मंघड़नत लेख सामग्री के कारण बीएसपी कर्मी भ्रमित हो रहे है और कई प्रकार की मानसिक तनाव का अनुभव करने को मजबूर हो रहें है जिसका समुल निरकरण करने की पहल निशा देशमुख ने कर दी है पढ़िए कैसे ?
समाजसेविका निशा देशमुख ने बताया कि, आजकल राजनीति में अपनी जगह बनाएं रखने के लिए जन प्रतिनिधि स्वयं का गुणगान स्वयं ही करते हैं और अपनी छोटी सी उपलब्धि को इतना महिमा मंडित करके बताते हैं कि मानो जैसे ! जनता के पास सोचने समझने की शक्ति ही खत्म हो गई है विगत दिनों से भिलाई के महापौर ने भी ऐसा ही कुछ किया है और सोषियाल मीडिया में फैली ऐसी विश्लेषणात्मक पोस्ट का खंडन नहीं किया है जिसमें भिलाई महापौर के द्वारा बीएसपी लिज मामले में की गई कार्यवाहियों का अतिशयोक्तिपूर्ण और हास्यास्पद वर्णन किया गया है उल्लेखनीय है कि भिलाई के महापौर ने ऐसी मनघड़ंत खबरों का खंडन नहीं किया है जिससे प्रतीत होता है कि भिलाई के महापौर ने आत्मस्तुति की अभिलाषा से ऐसी मनघड़ंत विषयवस्तु वाली पोस्ट को वायरल करने के लिए भाड़े पर सेवारत लोगो की मदद ली है । भिलाई के महापौर के नाम से भिलाई इस्पात संयंत्र के भवनों के लिज मामले में कुछ खबरनुमा पोस्ट सोशीयल मीडिया पर वायरल हुए हैं लेकिन इन पोस्ट में इस बात की जानकारी प्रकाशित और प्रसारित नहीं की गई है कि इन पोस्ट के विषय वस्तु को भिलाई निगम...