स्व. मोतीलाल वोरा जैसे आदम कद राजनैतिक व्यक्तित्व को अपना आदर्श मानने वाली एनी पीटर दुर्ग के महिला शक्ति के दृढ़ इच्छाशक्ति का अहसास दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय को करवा रहीं हैं और अपनी विधानसभा दावेदारी को मजबूत आधार दे रहीं है
दुर्ग की महिला शक्ति एनी पीटर अपनी दावेदारी दिल्ली में स्थापित करने में सफल हो रहीं है जिसके कारण दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में दुर्ग की शसक्त उपस्थिति ठीक वैसे ही दर्ज हो रही जैसे स्व मोतीलाल वोरा ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के आधार पर वर्षो पहले दर्ज करवाई थी उल्लेखनीय है कि, स्व मोतीलाल वोरा भी दुर्ग की एनी पीटर के समान वर्षों पहले अकेले अपने दम पर अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए सतत संघर्ष करके सफल हुए थे । उनकी सफलता का यह सिलसिला वर्षो तक चला और वर्तमान में उनके पुत्र को भी उन्हीं के नाम से दिल्ली में पहचान और विधायक टिकट दिए जाने की राजनीतिक कृपाछाया प्राप्त हो रहीं है ।
दुर्ग विधानसभा की प्रबल दावेदार एनी पीटर अपने राजनानितिक सामर्थ्य और समर्थकों के हौसला अफजाई के कारण दृढ़ता से दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में बनी हुई है गौरतलब रहे कि, एनी पीटर और उनके समर्थक दिल्ली की राजनीतिक आबोहवा से पूर्व परिचित हैं और अनुभवी होने के कारण कांग्रेस के सभी निर्णायक प्राधिकारियों से मिलने का समय प्राप्त करने के साथ-साथ उन तक एनी पीटर द्वारा दुर्ग विधानसभा को जीतने की दावेदारी का तर्क संगत आधार प्रस्तुत करने में सफल हो रहीं है स्पष्ट रहे कि, कांग्रेस के मुख्यालय के नीति निर्धारकों तक दावेदारों के पहुंचाने की एक कार्य प्रणाली है जिसमे दावेदार को निर्णायक चयनकर्ताओं के पदेन वरीयता क्रमवार अपनी दावेदारी को शीर्ष निर्णायक समिति तक पहुंचाना होता है जिसमे एनी पीटर लगभग अंतिम निर्णायक प्राधिकारी तक अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है ।
दुर्ग से जिन महिला दावेदारों ने कांग्रेस से टिकट मांगीं थी उनके दावेदारी का आधार जमीनी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का नहीं था जिसके कारण उनकी औपचारिक दावेदारी महज दुर्ग के कांग्रेस भवन तक सीमित दिखाई दी लेकिन वहीं दूसरी ओर एनी पीटर कांग्रेस की जमीन से जुड़ी कार्यकर्ता है जिसका अनुभव अंतिम व्यक्ति से जुड़कर कार्य करने का है चूंकि एनी पीटर किसी बड़े राजनीतिज्ञ से रिश्तेदारी होने के दम पर विधान सभा दावेदारी नहीं कर रही थी इसलिए एनी पीटर को कांग्रेस पार्टी की निर्णायक कार्यवाही प्रक्रिया की आधारभूत जानकारी है अतः अपने अनुभव और समर्थकों के सहयोग के दम पर एनी पीटर कांग्रेस के केंद्रीय मुख्यालय में अपनी जगह बनाने में सफल हो रहीं है ।
एनी पीटर ने अपने राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए बताया कि, कांग्रेस के नेताओं के व्यक्तित्व को आदर्श मानकर एनी पीटर अपना राजनैतिक संघर्ष कर रहीं है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया स्व मोतीलाल वोरा जी के छत्रछाया में दुर्ग विधानसभा को हारने वाले विधायक अरुण वोरा के स्थान पर अपनी दावेदारी कर रहीं है । इसलिए एनी पीटर को दिल्ली मुख्यालय में महत्व मिल रहा है क्योंकि एनी पीटर दुर्ग विधानसभा सीट पर दावेदारी करने की अधिकांश राजनीतिक अपेक्षाओं को पूरी करती है और दी कांग्रेस दुर्ग विधानसभा को किसी भी स्थिति में हराना नहीं चाहती है इसलिए दिल्ली में विधानसभा दावेदारी की अंतिम परीक्षा तक पहुंचने का अनुभव एनी पीटर को प्राप्त हुआ है दुर्ग से राजनीतिक करने के अनुभव में स्व मोतीलाल वोरा से एनी पीटर को बहुत कुछ सीखने को मिला है और इस अनुभव का सार है की अंतिम क्षण तक हार नहीं मानना और दृढ़ विश्वास के साथ सभी परीक्षा का सामना करना है ।