पुष्पेन्द्र मीणा आई.ए.एस. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला-दुर्ग (छ.ग.) द्वारा श्री प्रशांत डोनगाँवकर सामाजिक कार्यकर्ता को प्रशस्ति-पत्र दिया गया
कार्यालय कलेक्टर दुर्ग छत्तीसगढ़ जिला-दुर्ग (छ.ग.) द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रशांत डोनगाँवकर को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया उल्लेखनीय है कि यह सम्मान प्राप्त करने वाले श्री प्रशांत डोनगाँवकर मानद सदस्य जीवनदीप समिति, जिला चिकित्सालय, दुर्ग एवं सदस्य- रेडक्रास सोसायटी, जिला-दुर्ग के पदों की जिम्मेदारी निस्वार्थ भाव से जन सेवा करके पूरी कर रहें है । श्री प्रशांत डोनगाँवकर जी के द्वारा स्व. पांडुरंग रामाराव डोनगाँवकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में नियमित बाह्य एवं आंतरिक मरीजों के सेवा सुश्रुवा एवं तिमारदारी में सक्रिय, सकरात्मक तथा उल्लेखनीय भूमिका निभाने और रचनात्मक कार्य के लिए सम्मानित किया गया है । जिला प्रशासन दुर्ग ने श्री प्रशांत डोनगाँवकर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
दुर्ग शासकीय अस्पताल अपनी चिकित्सा सेवा के लिए पूरे प्रदेश में विशेष स्थान रखता है क्योंकि इस अस्पताल में शासन प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के बीच संपर्क सेतु का कार्य श्री प्रशांत डोनगाँवकर मानद सदस्य जीवनदीप समिति, जिला चिकित्सालय, दुर्ग एवं सदस्य- रेडक्रास सोसायटी, जिला-दुर्ग के द्वारा सतत सक्रिय रहकर किया जा रहा है । समाज सेवक श्री प्रशांत डोनगाँवकर अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सेवा को जन सामान्य की अपेक्षा अनुसार सुनिश्चित करवाने की सामाजिक जिम्मेदारी निस्वार्थ भाव से सतत पूरी करते रहते हैं । वे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को चिकित्सा सेवा अभिप्राप्त करने के दौरान आने वाली व्यवहारिक अड़चनों और समस्याओं को सुलझाने में महावपूर्ण योगदान देते है । जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को जिला अस्पताल दुर्ग में चिकित्सा सेवा लेने के दौरान उनके साथ एक सशक्त हितरक्षक व संरक्षक के रूप में श्री प्रशांत डोनगाँवकर के होने का अनुभव होता है ।
श्री प्रशांत डोनगाँवकर मरीजों के साथ - साथ दुर्ग जिला अस्पताल के प्रबंधन के द्वारा की जा रहीं सभी व्यवस्थाओं को जनहितकारी बनाने के लिए मरीजों से किए गए संपर्क के आधार पर प्राप्त अनुभव से अस्पताल प्रबंधन को सलाह देते है और चिकित्सा व्यवस्थाओं को जनहित की बनाने के लिए कार्य कर रहें है परिणाम स्वरूप दुर्ग जिला अस्पताल प्रबंधन जन अपेक्षित चिकित्सा उपचार आम जनता को जिला अस्पताल के माध्यम से उपलब्ध करवाने में सफल हो रहा है । श्री प्रशांत डोनगाँवकर नई चिकिसा सुविधाओं की आवश्यकताओं को मरीजों की जरूरतों के अनुसार पूरी करने के लिए शासन प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के बीच तालमेल बनाने में महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान देते है । जिसके कारण वर्तमान में दुर्ग जिला अस्पताल सर्व सुविधायुक्त होने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है