दुर्ग जिले के स्थानीय लोगों के लिए किसान और श्रमिकों के अधिकार महत्वपूर्ण है । गौरतलब रहे की इन दोनो विषयों पर जन सामान्य के हितों को महत्व दिलवाने के लिए पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने क्या किया हैं ? यह प्रश्न अनुत्तरित है इसलिए…
अब आम जनता यह जानना चाहती है कि, भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए किसानों से अधिग्रहित की गई जमीन का वास्तविक अधिकार भिलाई के पूर्व विधायक किसान या श्रमिक किसका मानते है ? इस प्रश्न पर दुर्ग के मूल निवासी पूर्व विधायक से जवाब तलब करना चाहते हैं इसलिए अब…
आगामी विधानसभा चुनावों में दुर्ग जिले की भाजपा इकाई को प्रेम प्रकाश पाण्डेय के कार्यकाल में हुई राजनीतिक गलतियों का हिसाब-किताब जनता के समक्ष देना पड़ेगा पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय की विफलता का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा क्योंकि
लेकिन इन दोनों ही स्तरों से किया गया विश्वास उस समय टूट गया जब पुनर्वास की लड़ाई लड़ता स्थानीय किसान राजनैतिक तौर पर पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय के मंत्री पद पर पदस्थ रहने के कार्यकाल में पुनर्वास योजना को राजनैतिक महत्व नहीं मिलने के कारण उपेक्षा का शिकार होकर मूक दर्शक बनने को मजबूर हो गया और बीएसपी कर्मी अपने अधिकारों की लड़ाई में विश्वासघात के शिकार हो गए थे । इसलिए पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय को चुनाव मैदान में आते ही जनता के समक्ष अपनी भूमिका अग्रलिखित प्रश्नों का उत्तर देकर स्पष्ट करते हुए यह बताना पड़ेगा कि…👇
👇जिन किसान परिवारों की जमीन भिलाई इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए शासन द्वारा एकतरफा निर्णय लेकर अधिग्रहित कर ली गई थी उन किसान परिवारों के पुनर्वास के लिया पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने क्या किया ? विधायक निर्वाचित होने पर अपनी पदेन जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाई ?
👉जिन श्रमविरों ने दूसरे राज्यों से आकर अपनी जान जोखिम में डालकर दुर्ग जिले में एशिया का सबसे बड़ा भिलाई इस्पात संयंत्र स्थापित किया उन श्रमविरों के परिवारों को भिलाई में निवासित होने के अधिकार अभिप्राप्ति के लिए पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने क्या किया ?
अगर इन दोनो जनहित के प्रश्नों का जवाब पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय के पास नहीं है तो👇 दुर्ग भाजपा इस हारे हुए पूर्व विधायक को पुनः विधानसभा प्रत्याशी किस तर्कसंगत राजनैतिक दृष्टिकोण के आधार पर बनायेगी और बीजेपी के पक्ष को विगत विधानसभा चुनावों में अपनी नकारात्मक छवि के कारण हार का सामना करवाने वाले विधायक को पुनः प्रत्याशी बनाकर दुर्ग की जनता का मत कैसे हासिल कर पायेगी!
**********************"
इस लेख पर प्रतिक्रिया अभिप्राप्त करने का इच्छुक लेखक :-
आपका... अमोल मालुसरे 🙏
नोट :- इस लेख के विषयवस्तु पर किसी को दाव-आपत्ति हो तो उनका अमोल मालुसरे सहर्ष स्वागत करता है सक्षम न्यायालय में याचिका दायर कर अमोल मालुसरे को पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर अवश्य दें । 🙏
Mo 9752396665
**********************"