राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी का विकल्प छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तैयार कर लिया है… गौरतलब रहे कि, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी गिरफ्तारी के पूर्व कांग्रेस हाई कमान को कई कूटनीतिक संकेत दिए है… उल्लेखनीय है कि, प्रदेश कांग्रेस दीपक बैज के खेमे ने आरोपी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के पूर्व अपनी उपस्थिति दल-बल के साथ देकर… कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को यह बता दिया है कि, विगत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेतृत्व ने राहुल गांधी से भी अधिक प्रभावशील नेतृत्व क्षमता वाले नेता को… भिलाई विधायक के तौर पर विधानसभा में बैठाया है… उसे वर्तमान प्रदेश हाई कमान ने नियंत्रण में कर लिया है… पढ़िए अंदरूनी राजनीतिक पहलू…
पुलिस प्रशासन ने जिम्मेदारी निभाई आमाजिक तत्व हुए हताश
दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा घर में छिपे आरोपी विधायक को दी गई समझाइश और विधिक कार्यवाही के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रशासन ने भिलाई विधायक आरोपी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी उसके घर से करके… यह बता दिया की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाली मानसिकता से राजनीतिक रोटी सेंकने वाले नेता को… दृढ़ प्रशासकीय इच्छाशक्ति कायम कर उसके घर से विधि अपेक्षानुसार गिरफ्तार किया जा सकता है…
क्यों घर में छिपा था देवेंद्र यादव…
बलौदा बाज़ार ज़िला (Baloda Bazar district) पुलिस का सहयोग कर कांग्रेस के दीपक बैज के खेमा ने बीच बचाव करके घर में छिपे बैठे आरोपी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बिना किसी सार्वजनिक नुकसान के करवाई… क्योंकि आरोपी देवेंद्र यादव के द्वारा पुलिस को असहयोग किए जाने पर… छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कोई बड़ा नेता आरोपी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को कानून हाथ में लेकर बलात रोकने के लिए आगे आना नहीं चाहता था… गौरतलब रहे कि, विगत भूपेश बघेल सरकार के दुर्ग जिले के मंत्रियों के साथ-साथ भूपेश बघेल के मुख्य राजनैतिक प्रतिद्वंदी ताम्रध्वज साहू ने आरोपी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलात रोकने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई… जैसे ही दुर्ग जिले के बड़े नेताओं ने देवेंद्र यादव का साथ पुलिस से असहयोग करने में आरोपी देवेंद्र यादव का साथ नहीं दिया तो… उसके बाद कांग्रेसी दीपक बैज का खेमा सक्रिय हुआ और उसने आरोपी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पुलिस अपेक्षानुसार करवाई…
दुर्ग जिला प्रशासन आरोपी देवेंद्र यादव द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान और पुलिस कार्यवाही को शंकास्पद बनाने के मामले पर संज्ञान लेगा क्या..?
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की शांति व्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था लोकतांत्रिक अपेक्षानुसार बनाए रखने के लिए संस्थापित पुलिस जांच में… आरोपी देवेंद्र यादव की भूमिका प्रश्नांकित है इसके साथ साथ वह धर्म और जातिगत सद्भाव को क्षतिग्रस्त करने के मामले का आरोपी भी है… उल्लेखनीय है कि प्रेस समाचार के अनुसार देवेंद्र यादव अवांछित घटना दिनांक से पुलिस विवेचना में आरोपी के तौर पर अपना सहयोग नहीं दे रहा है… जबकि आरोपी देवेंद्र यादव निर्वाचित विधायक है और शासन प्रशासन का सहयोग करना उसकी पदेन व नैतिक जिम्मेदारी है… आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के पूर्व संवेदनशील मामले में आरोपी के तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य किए… जिसके कारण छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के बाद भिलाई में भी अकारण भीड़ इकट्ठा हुई और इस जमावाड़ ने पुलिस द्वारा वांछित आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही को घंटो तक होने नहीं दिया… लेकिन दुर्ग पुलिस ने अप्रिय घटनाओं को कारित करने वालों की असमाजिक मंशा पर समय रहते पुलिस नियंत्रण स्थापित कर भिलाई सेक्टर 5 के निवासियों के साथ सिविक सेंटर के व्यवसायिक परिसर को किसी भी प्रकार का नुकसान होने से बचा लिया
राहुल गांधी से एक कदम आगे का है आरोपी देवेंद्र यादव का राजनैतिक कार्य व्यवहार…
बलौदाबाजार-भाटापारा की पुलिस जब आरोपी देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह अपनी मां और रिश्तेदारों को आगे कर… घर में छिपा बैठा रहा… लेकिन जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिए और गाड़ी में बैठने लगी तो आरोपी ने गिरफ्तारी वाहन की छत पर चढ़कर… जो नाटक नौटंकी की उससे भिलाई की बौद्धिक पहचान को अपूरणीय क्षति पहुंची… लेकिन आरोपी देवेंद्र यादव ने कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी जैसे तर्क विहीन और बचकाना अंदाज वाल फिल्मी स्टाइल प्रदर्शन लगातार किया… जिसका प्रायोजित फिल्मांकन भी किया गया… लेकिन कांग्रेस के दीपक बैज खेमे ने… आरोपी देवेंद्र यादव की कुटिल राजनैतिक मंशा को कांग्रेस हाई कमान की कार्य नीति के अनुसार नियंत्रण में कर लिया और अपनी पदेन जिम्मेदारी निभाई…