मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को अपने पक्ष में करके राज्य की सत्ता हासिल की लेकिन भूपेश सरकार ने अधिग्रहण कानून का दुरुपयोग कर किसानों की जमीन को… जबरन हथियाने का भी काम किया और… किसानों के आशीर्वाद से सत्ता हासिल करने के बाद भूपेश सरकार ने भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के लिए अधिग्रहित भूमि को किसानों को लौटने के कार्य नहीं किया पढ़िए व्यथित किसानों की पीड़ा…
भिलाई, पाटन, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के संघर्षरत किसानों को उनकी... जमीन लौटा दो... भूपेश भैय्या…
सामाजिक कार्यकर्ता निशा देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कई बार यह निवेदन किया की भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए तत्कालीन कांग्रेस शासन ने जो किसानों की अन्नदाता जमीन अधिग्रहित की थी उसे लौटा दो भूपेश भैय्या… लेकिन भूपेश बघेल ने भिलाई, पाटन, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के किसानों की जमीन उन्हें लौटने के लिए कुछ नही किया बल्कि भूपेश बघेल सरकार ने भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को मनगढ़ंत आश्वासन देते हुए यह बताया की आवासीय लिज की रजिस्ट्री भूपेश बघेल सरकार कर रहीं है ।
नया रायपुर के लिए... बलिवेदी पर चढ़ी किसानों की जमीन... कुछ तो बोलो....... भूपेश भैय्या…
किसानों की अन्नदाता उसकी खेत जमीन तथा "उसकी आत्मा उसका गांव और घर को राज्य शासन ने अधिग्रहित करके आलीशान महलों जैसे उद्यान और अन्य विलासिता वाले मनोरंजन के साधन नया रायपुर में विकसित किए है" लेकिन विस्थापित किसानों को उसके घर और जमीन से बेदखल करने के बाद राज्य शासन ने किसानों के पुनर्वास के लिए कुछ नहीं किया और नया रायपुर क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए किसानों के मालिकाना हक्क को प्रमाणित करने खसरा और नक्शा के शासकीय अभिलेख जन सामान्य की पहुंच स्थापित करने से वंचित कर दिया व्यथनीय है की भूपेश बघेल सरकार ने नया रायपुर क्षेत्र के किसानों से छल कपट करके उनके विश्वास को पैसे वालों की इच्छापूर्ति के लिए औने-पौने दाम पर बेच दिया और जब किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे तो उनको पुलिस के डंडा और पानी की बौछार करके दबा दिया । पीड़ादायक है की जिस किसान ने भूपेश बघेल सरकार बनाई उसी सरकार ने नया रायपुर के किसानों के साथ धोखा कर दिया इसलिए भूपेश भैय्या से कहना है कि भैय्या किसानों की जमीन लौटा दो… निशा देशमुख सामाजिक कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाया है उसमें जो अपूर्ण व अधूरी जानकारी दी है उस पर संविक्षा आपत्ति और पुनरीक्षण याचिका प्रस्तुत करके न्यायालयीन कार्यवाही प्रक्रिया में अभ्यर्थी भूपेश बघेल को चुनौती दी गई है नीचे लिंक पर है पूरी जानकारी क्लिक करें 👇
यहां क्लिक करें और पूरी खबर पढ़ें ✴️ click
*********************"