भूपेश का झूठ जीत गया और... प्रेम प्रकाश पांडे का सच... हार गया... ऐसा क्यों हुआ ? यह प्रश्न कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए विचारणीय है क्योंकि दोनों पार्टियों की अंदरूनी खींचतान को यह प्रश्न उजागर करता है... पढ़िए एक पक्षीय पहलू...
भूपेश बघेल ने तीन प्रकार के झूठ बोले और अविश्वसनीय धोखेबाजी की तथा छत्तीसगढ़ में अपना शासन स्थापित करने के लिए हर स्तर पर गड़बड़ियां की...
पहला कार्यकर्ता से झूठ बोला
दूसरा मतदाता से झूठ बोला
तीसरा शासन प्रशासन से बड़ा झूठ बोला और अपने करीबियों को भी बेहद गुमराह करते हुए ऐसी विषम विधि स्थिति में फंसा दिया जिससे कि उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्ति की दिशा में बढ़ जाए परिणाम स्वरुप भूपेश बघेल के हाथ में पहले कांग्रेस का संगठन आया उसके बाद छत्तीसगढ़ का कांग्रेस शासन भूपेश बघेल हाथ आया और शासन आने के बाद अब भूपेश बघेल के हाथ में कांग्रेस की हाई कमान है जिसके आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी मर्जी से हांक सकता है
देवेंद्र यादव का सफेद झूठ था या भूपेश बघेल की कुटिल राजनीति थी
छत्तीसगढ़ में भाजपा का 15 साल कांग्रेस के लिए राजनीतिक वनवास जैसा था लेकिन इस वनवास को तोड़ते हुए भिलाई के देवेंद्र यादव ने भिलाई महापौर चुनाव जीता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऊर्जानवित्त करते हुए पुनः सत्ता में आने की उम्मीद जगाई लेकिन भूपेश बघेल इस उम्मीद को अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए प्रयोग किया भिलाई के देवेंद्र यादव का चेहरा दिखा कर युवाओं को जोड़ा और पूरे छत्तीसगढ़ में अपना शासन स्थापित कर दिया लेकिन जैसे ही भूपेश बघेल सरकार आई तो उसने देवेंद्र यादव को साइड लाइन कर दिया और देवेंद्र यादव को अपना राजनीतिक अस्तित्व बनाने के लिए संघर्ष करने हेतु मजबूर कर दिया गौर तलब रहे की भूपेश बघेल यह भलीभांति जानता है कि आने वाले समय में देवेंद्र यादव उसके लिए राजनीतिक प्रतिद्वंदी बनकर सामने आएगा इसलिए भूपेश बघेल ने देवेंद्र यादव को उसकी विधानसभा में सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दे लिज मामले में अकारण झूठ बोल कर फंसा दिया उल्लेखनीय है की इस मामले में आने वाले समय में और भी बहुत कुछ होने वाला है जिसे आने वाला समय सभी के सामने लायेगा
भिलाई इस्पात संयंत्र के आवासीय भवनों का लिज मामला दुर्ग जिले का ज्वलंत मुद्दा है जिस पर प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने हमेशा सच बोला है और अपनी विधानसभा चुनाव के हार का कटु अनुभव लिया गौरतलब रहे कि, छत्तीसगढ़ के भिलाई विधानसभा क्षेत्र में प्रेम प्रकाश पांडे एक महत्वपूर्ण नाम है और इस नाम की छवि के सहारे रमन सिंह सरकार की नीव रखी गई थी लेकिन प्रेम प्रकाश पांडे में एक राजनीतिक अवगुण यह है की वह हमेशा सच बोलता है और भिलाई के बौद्धिक दुनिया में अपनी छवि को खराब नहीं करना चाहता लेकिन इसके ठीक विपरीत भूपेश बघेल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किसी भी हद तक जाकर सत्ता हासिल कर सकता है भूपेश बघेल ने अपने इसी राजनीतिक गुण का प्रदर्शन करते हुए भिलाई के लिज मामले में जनता से झूठ बोला और एक ही चीज से प्रेम प्रकाश पांडे के साथ-साथ देवेंद्र यादव को भी निपटा दिया ।
भिलाई के मतदाताओं के प्रति कांग्रेसी कितनी गैर जिम्मेदाराना भूमिका है
छत्तीसगढ़ का विधानसभा क्षेत्र भिलाई बौद्धिक लोगों का शहर यहां पर अधिकांश लोग बौद्धिक कौशल के लिए जाने जाते है छत्तीसगढ़ की शिक्षा राजधानी के रूप में भी भिलाई की पहचान है लेकिन इसी भिलाई में सत्ता हासिल करने वाला भूपेश बघेल झूठ के आधार पर अपनी राजनीति कर रहा है भिलाई का मतदाता इस झूठ को बड़ी भांति जानता है कि लिज मामले में भूपेश बघेल में मंच पर आकर प्रायोजित तौर पर झूठ बोला और देवेंद्र यादव को फंसा दिया उल्लेखनीय है कि देवेंद्र यादव की जीत पहले से ही निश्चित थी और भूपेश बघेल को यह लग रहा था कि अगर देवेंद्र यादव जीत गया तो वह भूपेश बघेल के लिए कांग्रेस के अंदर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी रहेगा भिलाई का लिज मामला वर्षों से गर्माया हुआ है इसलिए भूपेश बघेल ने का कारण लिज मामले में झूठ बोला और देवेंद्र यादव की जीत को शंकास्पद बना दिया ।
इसलिंक पर है कांग्रेस की अंदरूनी घमासान की इशारा करने वाला एक और मुद्दा 👇👇👇
https://meradrushtikon.blogspot.com/2024/03/blog-post_38.html