शासकीय विभाग के सभी अभिलेखों को आम जनता की पहुँच में लाने के पदेन कर्तव्य को पूरा करने में विफल सूचना अधिकारी को सबक कैसे सिखाएं... इस आवेदन को MS word में कॉपी करें ... विभाग का नाम और आपका नाम पता टाइप करें ... प्रिंट करे ... और इस आवेदन को विभाग में जमा कर दीजिये ... तब जानकारी मिलेगी ...
इस आवेदन को MS word में कॉपी करें ...
विभाग का नाम और आपका नाम पता टाइप करें ...
प्रिंट करे ... और...
इस आवेदन को विभाग में जमा कर दीजिये ... तब जानकारी मिलेगी ...
प्रति,
श्रीमान जन
सूचना अधिकारी
विभाग का
नाम –
विभाग का पता –
विषय –
सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ की धारा ६ के तहत सूचना अभिप्राप्त करने के लिए
अनुरोध बाबत
सन्दर्भ - सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ की धारा ४ (१) (क)
के प्रावधानानुसार आपके कार्यालय द्वारा सुनिश्चित की गयी कार्यवाही बाबत
महोदय,
निवेदन है
कि, अधोहस्ताक्षरी को अग्रलिखित जानकारी चाहिए :-
सूचना का
अधिकार अधिनियम २००५ की धारा ४ (१) (क) के प्रावधानानुसार आपके कार्यालय द्वारा सुनिश्चित
की गयी समस्त कार्यवाहियों को लेखबद्ध किये जाने बाबत आपके कार्यालय में लिखी गयी
समस्त नोटशीटों की छायाप्रति दें और इन नोटशीटों पर अभिलिखित समस्त कार्यवाहियों
को लेखबद्ध किये जाने बाबत आपके कार्यालय में बनायीं गयी मूल नस्ती में संलग्न
समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति दें |
सुलभ
सन्दर्भ हेतु सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ की धारा ४ (१) (क) अग्रलिखित है :-
धारा ४ लोक
लोक प्राधिकारियों की बाध्यताएं कि उप धारा (1) (क) प्रत्येक लोक प्राधिकारी अपने
सभी अभिलेखों को सम्यक रूप से सूचीपत्रित और अनुक्रमणिकाबद्ध ऐसी रीति और रूप में
रखेगा,
जो इस अधिनियम के अधीन सूचना के अधिकार को सुकर बनाता है और
सुनिश्चित करेगा कि ऐसे सभी अभिलेख, जो कंप्यूटरीकृत किए
जाने के लिये समुचित हैं, युक्तियुक्त समय के भीतर और
संसाधनों की उपलभ्यता के अधीन रहते हुए, कंप्यूटरीकृत और
विभिन्न प्रणालियों पर संपूर्ण देश में नेटवर्क के माध्यम से संबद्ध हैं जिससे कि
ऐसे अभिलेख तक पहुँच को सुकर बनाया जा सके;
उक्त
जानकारी लेने हेतु निर्धारित शुल्क अदा कर उसकी मूल पावती को अधोहस्ताक्षरी ने इस
आवेदन के साथ संलग्न कर दिया है आशा है आप निर्धारित समय सीमा ३० दिनों में उक्त
वांछित जानकारी प्रदान करेंगे
धन्यवाद
आवेदक का
नाम –
आवेदक का
पता –
आवेदक का
मोबाईल नं -