निर्वाचन आरोपी सुश्री सरोज पांडेय के विरुद्ध प्रस्तुत निर्वाचन याचिका में समाज सेवक श्री विंसेंट डिसूजा जी ने गवाही दी और प्रस्तुत किए गए प्रमाणित दस्तावेजों की पुष्टि भी कर दी… पढ़िए याचिका कार्यवाही की वर्तमान स्थिति…
बिलासपुर : उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर में सुश्री सरोज पांडेय की राज्य सभा सदस्यता को श्री लेखराम साहू ने निर्वाचन याचिका क्रमांक EP 01/2018. (Lekhram Sahu vs Saroj pandey court case) प्रस्तुत करके चुनौती दी है । वर्तमान में माननीय श्री नरेंद्र कुमार व्यास महोदय के न्यायालय में इस मामले की सुनवाई चल रहीं है । जिसमे याचिकाकर्ता लेखराम साहू की गवाही पूरी होने के बाद प्रमुख गवाह विंसेंट डिसूजा ने अपनी गवाही माननीय न्यायालय के समक्ष दी और दस्तावेजिक प्रमाण जो की विंसेंट डिसूजा ने शासकीय कार्यालयों से विधिवत अभिप्रात्त करके निर्वाचन याचिका कार्यवाही में याचिकाकर्ता में माध्यम से साक्ष्य स्वरूप प्रस्तुत किए थे उनकी पुष्टि माननीय न्यायालय के समक्ष कर दी। उल्लेखनीय है कि, विंसेंट डिसूजा के द्वारा निर्वाचन याचिकाकर्ता के माध्यम से न्यायालय के समक्ष साक्ष्य स्वरूप दुर्ग स्थित शासकीय भंडार गृह जल परिसर के आबंटन दस्तावेज, बैंक खाता विवरण जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेजिक प्रमाणों को प्रस्तुत किया गया और जल परिसर भंडार गृह का बकाया बिजली बिल के संबंध में बताया है । उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ की वेबसाईट पर जो आदेश प्रकाशित किया गया है वह यह है ।
आगामी सुनवाई में होगी गवाही :-
निर्वाचन याचिकाकर्ता ने विंसेंट डिसूजा के अलावा अन्य दो गवाहों को अपने निर्वाचन याचिका से संबंधित जानकारी देने के लिए गवाह बनाया है जो आगामी परिवाद कार्यवाही दिनांक 28/02/2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर अपनी गवाही देंगे ।
*********************"
इस लेख पर प्रतिक्रिया अभिप्राप्त करने का इच्छुक लेखक :-
आपका... अमोल मालुसरे 🙏
नोट :- इस लेख के विषयवस्तु पर किसी को दावा-आपत्ति हो तो उनका अमोल मालुसरे सहर्ष स्वागत करता है सक्षम न्यायालय में याचिका दायर कर अमोल मालुसरे को पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर अवश्य दें । 🙏
Mo 9752396665
**********************"