मौका परस्त महिला नेत्री को पहचानिये….क्योंकि महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बाधित करने वाली समस्याओं को चिन्हांकित करना जरूरी है और उसका निराकरण करना जनहित संरक्षण के लिए आवश्यक हो गया है... इसलिए पढ़िए महिला सुरक्षा पर विपरित प्रभाव डालने वाले व्यवहारिक घटक कौन से है और वे क्यों जिम्मेदार हैं :-
अगर आपके क्षेत्र में भी कोई महिला नेत्री जीत कर आई है या नेतागिरी करने के लिए लुभावने भाषण देकर स्व-घोषित जन प्रतिनिधि बन गई तो ऐसी महिला नेत्री के मंशा की वास्तविकता को जानने के लिए आप नीचे लिखे पांच दृष्टिकोण से महिला नेत्री के कार्य व्यवहार का आकलन करिए क्योंकि...
जानती है की कामकाजी महिलाएं अधिक क्षमतावान होती है और अगर कामकाजी महिलाएं राजनीति में आयेंगी तो स्वार्थी महिला नेत्री से कहीं अधिक स्तर पर सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों में हिस्सा भी लेंगी और सामाजिक हित को संरक्षित करने में अपना अग्रणी योगदान देकर स्वार्थी महिला नेत्री को राजनीति में पछाड़ भी देगी इसलिए स्वार्थी महिला नेत्री महिला सुरक्षा और संरक्षण के मामले को शासकीय कार्यालयों के बंद फाइलों के गठरी में बंधवा देती है और कामकाजी महिलाओं को प्रताड़ित करने के अवांछित अवसर को पनपाती रहती है ।
कि, अगर उसके निर्वाचन क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित महसूस करवाने वाली परिस्थितियों को स्थापित करना है तो चालक महिला नेत्री को उसके निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक कार्यस्थल और कार्यालय में आंतरिक शिकायत समिति का गठन करवाना है लेकिन चालाक महिला नेत्री अपने प्रतिद्वंदी काबिल महिलाओं को आगे आने से रोकने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के कार्यस्थल और कार्यालय के नियोक्ता से साठ-गांठ करके अनिवार्यतः शिकायत समिति गठित करवाने विधि निर्देश को ठेंगा 👍 दिखा देती है और शिकायत समितियां गठित नहीं होने देती है जिसके कारण काबिल और क्षमतावान महिलाएं अपने नियोक्ता के दबाव में फसकर चालक महिला नेत्री के लिए समस्या और चुनौती न बन सकें ।
है कि वह कामकाजी महिलाओं को उनके हाल पर छोड़ जाने के विधि विपरित कार्य व्यवहार को जब तक अपनी मौन सहमति देती रहेगी तब तक गड़बड़ी बाज महिला नेत्री की पूछ परख उसके निर्वाचन क्षेत्र में बनी रहेगी क्योंकि जब तक क्षमतावान महिलाओं को अवसर नहीं मिलेगा तब तक वे सामने नहीं आयेंगी और... गड़बड़ी बाज महिला नेत्री की साठगांठ वाले विधि विपरित कार्य व्यवहार को फलने फूलने का अवसर मिलता रहेगा उल्लेखनीय है की गड़बड़ी बाज महिला नेत्री यह भी भली भांति जानती है कि क्षमतावान महिलाओं को उनके कार्यालय और उनके कार्य स्थल के नियोक्ताओं के मानसिक दबाव मे रखा जाय l गौरतलब रहें कि, दबावपूर्ण कामकाजी वातावरण में महिलाओं की कार्य क्षमता पर विपरित प्रभाव डालने वाले कार्य व्यवहार को बढावा मिलता है जिसके लिए मौन सहमति बनाना गड़बड़ी बाज महिला नेत्री के राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए आवश्यक है
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना कार्य व्यवहार पर खामोश रहती है और महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जग जाहिर होने नहीं देती है जिसके कारण क्षमतावान महिलाएं शासन की महत्वाकांक्षी परियोजनाओ की जानकारी तक पहुंच स्थापित करने से वंचित रह जाती है गौरतलब रहें कि, ईर्ष्यालु महिला नेत्री अपने कार्यक्षेत्र में दूसरी महिला को सुनियोजित ढंग से पछाड़ने के लिए प्रत्येक कार्यालय में गठित होने वाली आंतरिक शिकायत समिति की जन जागरूकता आने नही देने के लिए आंतरिक शिकायत समिति के क्रिया कलापों की जानकारी देने वाले सूचना बोर्ड कार्यालय के सार्वजनिक स्थानों पर लगाने नही देती है और महिलाओं को उनके कार्यालय के आंतरिक शिकायत समिति की मासिक बैठक में शामिल होने के अवसर से वंचित करके उन्हें ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियों तक पहुंच स्थापित करने से ईर्ष्या वश रोकतीं हैं उल्लेखनीय हैं कि, महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है की कामकाजी महिलाओं को शिकायत समिति की कार्यवाही में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए
के महत्व को जानती है इसलिए वह इस बात का विशेष ध्यान रखती है की उसके निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी विधिक साक्षरता लाने के लिए आवश्यक पहल ना करें और विशेषकर महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं देती है कि व्यवहारिक तौर पर महिला सशक्तिकरण कैसे संभव होगा गौरतलब रहे की विधिक साक्षरता आने बाद सामाजिक और राजनीतिक विचार शक्ति अधिक सृजनशील होती है लेकिन जब विधिक साक्षरता को महत्व मिलता है तो नागरिक अपने अधिकारों को अभिप्राप्त करने के लिए आगे आते है गौरतलब रहे की शासन विधिक साक्षरता और जागरूकता लाने वाली प्रशासकीय गतिविधियों को करने की कार्य योजना बनाता है जिसमे महिला नेत्री की विशेष भूमिका होती है... कपटी महिला नेत्री विधिक साक्षरता से अपने व्यक्तिगत हितों को होने वाली प्रोफेशनल हानी को जानती और समझती है इसलिए कपटी महिला नेत्री कपटपूर्ण कार्य व्यवहार करके विधिक साक्षरता लाने वाले प्रशासकीय कार्यक्रमों को विफल कर देती है विशेष कर महिलाओं को नियम कानून की जानकारी अभिप्राप्त करने से वंचित कर देती है
महिला सुरक्षा और गरिमा को संरक्षित करने वाले कानून से परिचित करवाने वाले व्यवहारिक पहलुओं की पूरी जानकारी इस लिंक पर है महिला सुरक्षा के लिए आप भी अपना योगदान दीजिए महिला नेत्री के भरोसे मत रहिए यहां क्लिक करें
अगर आपके वार्ड पार्षद के कर्तव्य निष्ठा के विषय में निगम अधिनयम के नजरिए से कुछ जाना और समझना है तो इस लिंक पर है पूरी जानकारी क्लिक कीजिए